health and Ayurveda
Trending

brain stroke in hindi symptoms meaning treatment

  • brain stroke in hindi symptoms meaning treatment

दिमागी दौरा क्यों पड़ता है जानिए विस्तार से

Brain के बारे में हमे basic information पिछली पोस्ट में पढ़ी थी और इस पोस्ट में हम एक समस्या के बारे में बात करने वाले है जिसे brain attack या brain stroke के नाम से जानते है यह एक घातक समस्या है क्योंकि हमे होने वाली बहुत सी बीमारियाँ ऐसी होती है जो हमे अलग अलग तरीके से प्रभावित करती है कोई कम कोई ज्यादा लेकिन दिमाग और दिल से जुडी बीमारियाँ भयावह होती है लेकिन अगर हम इनके बारे में ज्यादा जानते हों तो हमे अपनी lifstyle में थोड़े बदलाव करके इनसे बच सकते है तो चलिए इसी बारे में थोड़ी और बात करते है –

brain attack hindi (brain stroke)

brain stroke in hindi
brain stroke in hindi

देखा जाए तो आज की जिस तरह की जीवनशैली है इसमें brain attack किसी को भी हो सकता है और  इसमें होता ये है कि दिमाग में होने वाली खून की सप्लाई या तो बहुत कम हो जाती है या किसी तरह का अवरोध उसमे आ जाता है जिसकी वजह से पीड़ित व्यक्ति का चेहरा सूखने लगता है और उसे बोलने में भी परेशानी होने लगती है \ शरीर की मांशपेशियों पर उसका कण्ट्रोल बहुत कम हो जाता है | भारत में एक रिपोर्ट के अनुसार 10 लाख से ज्यादा केसेस हर साल brain attack के सामने आते है अब यह कितने सही है कितने नहीं यह तो मेडिकल डिपार्टमेंट जाने पर अगर वाकई में इतने केस आते है तो यह वाकई चिंता की बात है |brain attack in hindi

brain stroke in hindi symptoms meaning treatment

ब्रेन स्ट्रोक होने के दो मुख्य कारण हो सकते है जिनमे से एक ये तब होता है जब हमारी कोई भी artery यानि के धमनी ब्लाक हो जाती है जिसकी वजह से रक्त के प्रवाह में बाधा होती है और दिमाग को अगर खून की सप्लाई में समस्या होगी तो उसके साइड इफ़ेक्ट के तौर पर brain attack सामने आता है , और इस तरह के stroke को ischemic stroke कहते है | दूसरे कारण के तौर पर अगर कोई रक्त वाहिका लीक होती है या फट जाती है तो भी यह समस्या देखने को मिलती है और इसे हेम्राहैजिक स्ट्रोक के तौर पर जाना जाता है |

Brain stroke के बाद चलने में परेशानी होने के साथ साथ कुछ और समस्याएँ है जो होती है वो है –

passive smoking meaning effects in hindi
passive smoking meaning effects in hindi

बोलने में परेशानी होने के साथ साथ समझने की शक्ति भी कमजोर हो जाती है |

Back to top button