health and Ayurveda
Trending

passive smoking meaning effects in hindi

passive smoking meaning effects in hindi
passive smoking meaning effects in hindi

passive smoking  meaning  effects in hindi पेसिव स्मोकिंग भी क्यों हो सकती है खतरनाक जानिए ?

Smoking सेहत के लिए बुरा यह जगजाहिर बात है और आप में से बहुत से लोग इसे करते भी नहीं होंगे लेकिन फिर अगर मैं आपसे कहूँ कि जरुरी नहीं है कि अगर आप स्मोकिंग नहीं करते है तो इसे दुष्प्रभावों से आप बचे ही रहेंगे क्योंकि इसका दूसरा एक पहलू भी है वो है Passive smoking ,जो कि आपके लिए उतना ही खतरनाक है जितना ही Active smoking | एक्टिव स्मोकर उस व्यक्ति को कहते है जो खुद धुम्रपान कर रहा है तो चलिए इसी बारे में कुछ और थोड़ी बात करते है –

passive smoking meaning effects in hindi

विकसित देशों और लगभग सभी देशों में Active Smoking को लेकर अलग अलग कानून है और सामान्यत: किसी भी सार्वजानिक जगह पर बीडी , सिगरेट या अन्य तरीके से धुम्रपान करना वर्जित होता है लेकिन इस सम्बन्ध में कोई कड़े कानून नहीं है और इसके पीछे भी एक वजह है | वजह ये है कि कोई भी व्यक्ति जो खुद smoke कर रहा है वो न केवल खुद को तो सेहत और धन की दृष्टि से नुकसान पहुंचा ही रहा है बल्कि इसके साथ ही वह अपने आस पास मौजूद दूसरे लोगो की भी हानि कर रहा है क्योंकि उसके बीडी या सिगरेट से निकला हुआ धुआं दूसरे लोगो के शरीर में भी साँस के साथ जा रहा है जिसकी वजह से उन्हें भी ठीक वही smoking side effect झेलने पड़ते है जो सिगरेट पीने वाले को होते है | इसी घटना को Passive smoking कहते है |

passive smoking meaning effects in hindi

परिभाषा के तौर पर इसे ऐसे कहेंगे कि ” जब कोई व्यक्ति सिगरेट पी रहा है तो उस घटना को एक्टिव स्मोकिंग कहेंगे और उस व्यक्ति को एक्टिव स्मोकर और उस धुएँ को उसके पास खड़ा व्यक्ति अनचाहे ही अपने साँस के जरिये उसके द्वारा छोड़े गये धुएं को ग्रहण कर रहा है तो उसे पैसिव स्मोकर और घटना को पैसिव स्मोकिंग कहेंगे |”

passive smoking meaning effects in hindi

इसे सेकंड हैण्ड स्मोकिंग (SHS) या एनवायर्नमेंटल टोबेको स्मोक (ETS) भी कहा जाता है | इसके भी ठीक उतने ही गंभीर दुष्प्रभावों को देखते हुए ही दुनिया भर की सरकारों ने होटल , सार्वजानिक जगहों या ऐसी जगहों जन्हा लोगो की भीड़ होती हो , धुम्रपान को रोकने के लिए अधिनियम बनाये है | भारत में भी आजकल इस बारे में कानून है जिसे धूम्रपान निषेध अधिनियम 2003 के नाम से जाना जाता है और इस कानून के तहत –

किसी भी सार्वजनिक जगह फिर चाहे वह कोई सरकारी भवन या कार्यालय हो या फिर कोई शैक्षणिक संस्था या कोई स्कूल या कॉलेज और रेल स्टेशन या बस अड्डे | जंहा भी आम लोग आ जा सकते है उन जगहों पर स्मोकिंग करना वर्जित होगा और इसकी अवहेलना किये जाने पर रूपये 200 का जुर्माने का प्रावधान है |

how to improve concentration and memory while studying
how to improve concentration and memory while studying

किसी भी 18 साल के कम उम्र के बच्चे को तम्बाकू उत्पाद बेचने के कृत्य को गंभीर अपराध की श्रेणी में रखा गया है जिसके तहत सात साल की सजा के साथ साथ एक लाख रूपये तक का जुर्माना तय किया जा सकता है |

इसके अलावा इस अधिनियम के बारे में पूरी जानकारी आप  धूम्रपान निषेध अधिनियम 2003 पर क्लिक करके देख सकते है जिसमे कानून के साथ साथ आप कन्हा शिकायत कर सकते है इस बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी है |

सेकंड हैण्ड स्मोकिंग (SHS) यानि passive smoking से होने वाले नुकसान निम्न है :-

सामान्य धूम्रपान करने से जो नुकसान किसी व्यक्ति को होते है ठीक उसी तरह से जो जो उस धुएं को ग्रहण कर रहा है उसे भी वही side effect होने का खतरा होता है जिसमे कैंसर , ब्रैस्ट कैंसर , फेफड़ों का कैंसर और यकृत और ब्लेडर का कैंसर होने का खतरा शामिल है |

passive smoking meaning effects in hindi

इसके साथ ही हार्ट से जुडी समस्याये होने का खतरा भी बढ़ जाता है और इसके अलावा अस्थमा और कुछ दिमागी समस्याएं जैसी कि डिमेंशिया , पहचानने की क्षमता में कमी , दिमागी कार्यकुशलता में कमी जैसी गंभीर बीमारियों के होने का खतरा बढ़ जाता है |

अब आप समझ सकते है कि सिगरेट पीने वाले के पास खड़े होना उतना ही खतरनाक है जितना कि सिगरेट पीना तो भविष्य में इस बात का ध्यान रखें और passive smoking के नुकसान से बचे |

Back to top button