health and Ayurveda
Trending

allergic to woolen clothes

allergic to woolen clothes
allergic to woolen clothes

allergic to woolen clothes

woollen clothes allergy सर्दी में मौसम में ठण्ड से बचने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते है भरी भरकम कपडे , भरी भरकम रजाईयां और भी बहुत कुछ और ठण्ड से बचने के लिए हम ऊनी कपड़ों का चुनाव करते है क्योंकि वो शरीर को गर्म रखने में मदद करते है लेकिन कभी कभी यही परेशानी की वजह भी बन जाते है क्योंकि कुछ लोगो को woollen clothes से allergy हो जाती है जिसकी वजह से ऊनी कपड़े पहनते ही उन्हें छींके आना शुरू हो जाती है और नाक बन होने , skin पर खुजली आदि की परेशानी होती है जिसे woollen allergy कहते है और इस से बचने के लिए आज हम woollen allergy Precautions पर बात कर रहे है तो चलिए जानते है –

allergic to woolen clothes

woollen allergy  के Precautions के लिए आप कुछ नीचे लिखी बातों पर गौर कर सकते है जो है –

  • आप ठण्ड के अंदर ऊनी कपडे पहनने से बच नहीं सकते क्योंकि उसके विकल्प बहुत limited है लेकिन आप allergy से बचने के लिए ऊनी कपड़ों के अन्दर कोई सूती पहन सकते है जो आपके skin के सम्पर्क में आने से कपडे को बचाएंगी और कुछ हद तक आपकी समस्या कम हो जाएगी
  • ऐसा भी संभव है कि आपको किसी खास तरह के woollen cloth या स्वेटर से ही allergy हो ऐसा जांचने के लिए आप कोई दूसरा कपडा पहना कर देख सकते है और जाँच सकते है कि आपको सभी तरह की ऊन से ही दिक्कत है या किसी खास तरह की ऊन से ही परेशानी है |
  • शरीर को नहाने के बाद या तो आप oil से अपने पूरे शरीर की मालिश कर सकते है या फिर dryness को कम करने के लिए किसी अच्छी Cold Cream का इस्तेमाल कर सकते है |
  • नहाने के बाद शरीर को भली-भांति पोंछ ले और अपने तोलिये को आप नियमित रूप से साफ रखे |
  • नहाने के तोलियें को आप रेगुलर धोएं और साथ ही उसे सूखा रखें हालाँकि सर्दी में तोलिये को सूखा रख पाना भी महाभारत ही होता है क्योंकि धुप दर्शन देने में कंजूसी जो करती है | इस समस्या के समाधान के लिए आप दो या अधिक तौलिये रखें ताकि बारी बारी से इस्तेमाल कर सकें | ऐसा करके आप अपनी skin के लिए बेहतर कर सकते है |
  • Skin के सूखेपन पर ध्यान दें और अगर संभव हो उसकी नमी नहीं खोने दें ऐसा करने के लिए आप ग्लिसरीन और गुलाबजल मिलकर skin पर लगा सकते है |
Royal Enfield hindi
Royal Enfield hindi
Back to top button