recipe and Food
Trending

Egg Toast Recipe in Hindi

Egg Toast Recipe in Hindi |Egg Toast Sandwich.

Egg Toast Recipe in Hindi
Egg Toast Recipe in Hindi

अंडा टोस्ट ( Egg Toast ) छोटे होते हम लोगों ने बहुत से टोस्ट खाए हुए है टोस्ट ज्यादातर बच्चे ही खाते हैं सुबह के नाश्ते ( Breakfast ) के समय ,क्योंकि उनको यह टोस्ट बहुत पसंद आता है और ये टोस्ट बन भी बहुत जल्दी जाता है यह एक नॉन वेज रेसिपी ( Non Veg Recipe ) है जो की सिर्फ मासाहारी लोग ही खाते है पर बहुत पोष्टिक भी है , आपको एक टेस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं जो की बहुत ही अलग है और यह इतना स्वादिष्ट इसलिए है कि ईसे ब्रेड और अंडा दोनों को मिला के ये अंडा टोस्ट ( Anda Toast Recipe ) बनाया गया है सबसे अच्छी बात यह है कि इस अंडा टोस्ट ( Egg Toast ) को बनाने में बहुत कम समय लगता है इस नॉन वेज फ़ूड को बनाने में लगभग पांच मिनट ( 5 Minutes ) लगते हैं जिसे हम बहुत जल्दी से जल्दी तैयार भी कर सकते हैं.

आप कभी भी अगर थके हो तब आप इस अंडा टोस्ट ( Egg Toast ) को बनाकर खा सकते हैं अगर आप कभी भी आपका स्नैक्स ( Snacks ) खाने का मन हो  तब आप इस रेसिपी (Recipe ) को बहुत जल्दी से बना सकते हैं और इसे खा सकते हैं इस टोस्ट का टेस्ट बहुत ही अलग होता है और टोस्ट के मुकाबले से वैसे तो आपको पता ही होगा, अंडे के अंदर बहुत से पोषक तत्व होते हैं जो कि हमारे लिए भी फायदेमंद है इसलिए अंडा टोस्ट ( Non Veg Toast ) खाने में कोई बुराई नहीं है क्योंकि इस यह हमारे लिए एक बहुत ही अच्छा ब्रेकफास्ट ( Breakfast ) हो जाता है.

एग टोस्ट के लिए सामग्री :

  • ब्रेड के स्लाइस ( Bread Slice ).
  • लाल मिर्च पाउडर ( Red Chili Powder ).
  • नमक ( Salt ).
  • काली मिर्च पाउडर ( Black Pepper Powder ).
  • मक्खन ( Butter ).
  • मयोनिस ( Mayyoniase ).
  • एक उबला हुआ अंडा ( Boiled Egg ).

Egg Toast Recipe in Hindi |Egg Toast Sandwich.

Prep time

10 mins

Cook time

10 mins

Total time

20 mins

Ingredients

  1. ब्रेड के स्लाइस ( Bread Slice ).
  2. लाल मिर्च पाउडर ( Red Chili Powder ).
  3. नमक ( Salt ).
  4. काली मिर्च पाउडर ( Black Pepper Powder ).
  5. मक्खन ( Butter ).
  6. मयोनिस ( Mayyoniase ).
  7. एक उबला हुआ अंडा ( Boiled Egg ).
Masala Kaju Recipe in Hindi
Masala Kaju Recipe in Hindi

Instructions

सबसे पहले तवा गर्म करें, ब्रेड स्लाइस के किनारों को निकाल दें, एक स्लाइस पे थोड़ा सा मक्खन लगाएँ और तवे पे गर्म करें, अब इसके दूसरी तरफ भी थोड़ा मक्खन लगाएँ.

इसे करीब 1½ से 2 मिनट तक पकाएँ, अब टोस्ट तैयार है, अब अंडे को दो भागों में विभाजित करें और इसे भी तवे पे हल्का भून लें.

अब स्लाइसेस पे मयोनिस लगाएँ फिर एक स्लाइस पे लाल मिर्च पाउडर और दूसरी स्लाइस पे काली मिर्च पाउडर और थोड़ा सा नमक छिड़कें.

अंडों को ब्रेड स्लाइस के बीच में रखें और टोस्ट को बोहत ही ध्यानपूर्वक दो भागों में विभाजित करें, तो लीजिये हैदराबादी स्टाइल एग टोस्ट तैयार है.

design partner

Related Articles

Back to top button