Uncategorized

Cricket Records That Will Never Be Broken

किसी भी खेल में रिकॉर्ड हमेशा टूटने के लिए ही बनते हे

कोई नया प्रतिभाशाली खिलाडी एक न एक दिन उन्हें तोड़ता ही हे

लेकिन क्या हो अगर आज हम आपको क्रिकेट की दुनिया का ऐसा रिकॉर्ड बताये जिसकी टूटने की संभावना न के बराबर हो

टूटना तो दूर बराबरी करना भी सपने से कम नही

क्रिकेट एक ऐसा खेल हे जो काफी लोकप्रिय हे और भारत में ये खेल एक रिवाज हे

आज जिस रिकॉर्ड की हम बात कर रहे हे वो एक गेंदबाज़ के नाम हे और वो खिलाडी श्रीलंका टीम का हे

2001 में उसने कुछ ऐसा कर दिया जो असंभव लगता हे

जैसा की आप सभी जानते हे  एकदिवसीय मैच में अधिकतम एक बोलर द्वारा अधिकतम  60 गेंदें की ज सकती हे  

2001 में जिम्बाब्वे के खिलाफ श्रीलंका के चामिंडा वास की वापसी कुछ हेरान वाली थी

कुशल बाएं हाथ के गेंदबाज़ ने मात्र  19 रन पर जिम्बावे के  आठ विकेट ढेर कर दिए

और क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचा दिया

या इसे दूसरे तरीके से कहें तो: अफ्रीकी टीम के 80 प्रतिशत विकेट उन्होंने अकेले उडा दिए ,

और ये विकेट सिर्फ 15.4 ओवर में 38 रन पर गिर गए।

भले ही विपक्ष एक तथाकथित कमजोर टीम थी,

chaminda vaas ये रिकॉर्ड लगता नही की जल्दी ही कोई तोड़ पायेगा

या बराबरी कर पायेगा

Back to top button