health and Ayurveda
Trending

ideal brain structure and shape

दिमाग की बनावट से जुडी कुछ जानकारियां

ideal brain structure and shape

ideal brain structure and shape Brain यानि के दिमाग हमारे शरीर का सबसे जटिल अंग है जिसके बारे में जितना समझ गया है उस से कंही अधिक वो है जो अभी तक अनसुलझा है | हालाँकि आज के युग में वैज्ञानिकों ने जटिल से जटिल बीमारी के इलाज खोज लिया है और शरीर के सभी अंगो के बारे में और बॉडी फंक्शन के बारे में करीब करीब सब जानते है लेकिन brain के बारे में स्टडीज इतनी ज्यादा है कि जितना भी जाना जाये कम पड़ता है तो चलिए आज brain के बारे में थोड़ी बात करते है –

Brain information in hindi

ideal brain structure and shape
ideal brain structure and shape

Brain के बारे में सबसे पहली जो शानदार बात है वो है इसकी बनावट जो इसे कंही अधिक काम्प्लेक्स बनाती है और यह करीब 100 बिलियन तंत्रिकाओं से मिलकर बना होता है और यह तंत्रिकाएं एक दूसरे से सम्पर्क करने के लिए अरबों छोटे छोटे कनेक्शन का इस्तेमाल करती है जिन्हें मेडिकल भाषा में Synapses कहा जाता है | Synapses ही वो होते है जो एक से दूसरे  nerve cells तक सूचनाएं पहुंचाते है जो हमारे शरीर को चलाने के लिए क्रूशियल होती है |

ideal brain structure and shape

हमारे दिमाग की सरंचना की बात करें तो सबसे बाहर का जो आवरण होता है उसे cortex कहते है और हमारे सोचने की क्षमता के लिए ब्रेन के इसी भाग वाली कोशिकाएं जो होती है वो जिम्मेदार होती है | उसके बाद ब्रेन स्टेम होती है जो हमारी रीढ़ की हड्डी यानि spinal cord और दिमाग के बीच का हिस्सा होता है और यह हमारी अनैच्छिक क्रियायों में से एक साँस लेने को नियंत्रित करता है और साथ ही नींद से जुडी चीजे यंही से कण्ट्रोल होती है |  basal ganglia एक स्ट्रक्चर है जो दिमाग के बीचोबीच होती है जो कि brain के अलग अलग हिस्सों के बीच कम्युनिकेशन का काम करती है | सेरिबैलम brain के लिए आधार का काम करता है और साथ ही यह बैलेंस के लिए भी जिम्मेदार होता है |

इसके अलावा हमारा दिमाग अलग अलग हिस्सों में बंटा होता है जो अलग अलग क्रियाओं के लिए जिम्मेदार होते है उदाहरण के लिए –

  • frontal lobes यानि के सामने का भाग जो है वो problem solving abilities और निर्णय लेने के लिए जिम्मेदार होता है |
  • parietal lobes यानि पार्श्व हिस्सा यानि के अगर आप फ्रंट वाले हिस्से पीछे और की बढ़ें तो brain का यह हिस्सा हमारी महसूस करने , लिखने और शरीर की स्थिति को कण्ट्रोल करता है |
  • temporal lobes नाम का जो हिस्सा है वो हमारी याद रखने की क्षमता और सुनने की क्षमता को नियंत्रित करता है |
  • occipital lobes नाम का जो हिस्सा है हमारे brain का वो हमारे दिमाग के लिए कंप्यूटर के ग्राफ़िक कार्ड की तरह काम करता है यानि के वो हमारी visual power को कण्ट्रोल करता है |
  • ideal brain structure and shape
brain stroke in hindi
brain stroke in hindi

हमारा दिमाग जो है वो एक खास तरह के उत्तक से हमेशा ढका हुआ होता है जिसे हम meninges कहते है और साथ ही हमारे दिमाग के आस पास एक ठोस ढांचा होता है जो हमे चोट वगेरह से बचाता है वो cranium कहलाता है |

Back to top button