Causes of urinary stone in Hindi फ़ास्ट फ़ूड से हो सकता है मूत्रप्रणाली में स्टोन
Ureter में स्टोन होने से तात्पर्य ये है कि यह आपकी मूत्रप्रणाली में है और इस तरह के stone में आजकल बड़े संख्या में मरीज देखने में आ रहे है और ऐसे में इस बारे में जानकारी होना आपके लिए बेहद जरुरी भी है तो चलिए इसी बारे में हम आज कुछ बात करते है है आज की पोस्ट “ ureter stone ” में –
ureter stone in hindi
सबसे पहले हम बात करेंगे कि ureter stone होता किस वजह से है और सबसे बड़ी वजह जो है वो है हमारे खानपान से जुडी हमारी आदतें जो है अगर वो अच्छी नहीं है तो न केवल ureter stone बल्कि अन्य दूसरी कई सारी बीमारियों के जद में आने की संभावनाएं भी बढती जाती है | ऐसे में आजकल एक अलग तरह की समस्या भी देखने में आ रही है कि ऐसा stone भी देखने में आता है जो मूल रूप से आपकी kideny में बनता है लेकिन कुछ अवधि के बाद वो आपकी मूत्रप्रणाली में आ जाता है | वैसे stone चाहे किसी भी तरीके का हो इसमें बड़ी असहनीय पीड़ा होती है लेकिन ऐसी स्थिति में यह दर्द और भी बढ़ जाता है ऐसे में मरीज किसी भी काम को मन ने नहीं कर पाता है क्योंकि उसका पूरा ध्यान जो है दर्द की जगह पर केन्द्रित रहता है |ureter stone in hindi
डॉक्टर और जानकार कहते है इस तरह की समस्या के लिए पूरी तरह हमारे खानपान को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है क्योंकि ureter stone की जाँच करने पर पता चला है कि वो आकार में बेहद छोटे होते है जिनका साइज़ 5-9 mm का हो सकता है या उस से भी छोटे लेकिन इसके बाद भी मूत्रप्रणाली में होने की वजह से हालत संवदेनशील हो जाते है और ऐसे में बहुत तेज दर्द का सबब बनते है | stone की जाँच करने पर पता चला है कि वो उन अवयवो से बने होते है जो कार्बोनेटेड ड्रिंक और अत्यधिक वसा युक्त खाने या fast food में होते है | हमने fast food के side effect के बारे में पहले भी बात की थी | साथ ही alcohol का सेवन भी आपके लिए इसी परेशानी की वजह हो सकता है |